Skip to content

प्राथना करते हैं हम येशु राजा | Prathna Karte Hain Hum Song Lyrics Hindi

Prathna Karte Hain Hum Lyrics in Hindi

प्राथना करते हैं हम येशु राजा

प्राथना प्राथना करते हैं हम येशु राजा
प्राथना प्राथना करते हैं हम येशु राजा

जीवन बनाता है तू सुस्ती चलाता है तू
पापी है हम सब हमें मुकति दिलाता है तू

हम तेरे दरपे प्रभु आये दुवा ले कर
हम तेरे दरपे प्रभु आये दुवा ले कर

हे परभु तू सुनता अपनी सच्चे भक्तो की हर पुकार
हे परभु तू सुनता अपनी सच्चे भक्तो की हर पुकार

हातो को उठाये हम, तुजको बुलाये प्रभु हमको कर ले शिकार
वो आत्मा पवित्र से चुकार हमें भी हमारा करदे उधार

प्राथना प्राथना करते हैं हम येशु राजा
प्राथना प्राथना करते हैं हम येशु राजा

ऐ मसीहा तूही मजिल रन बसेरा सारा संसार
ऐ मसीहा तुहि मजिल रन बसेरा संसार
आखो को बिछाये हम सर को झुकाये
तेरा कर रहे है इंतजार विसवास हमें है तू
आएगा एक दिन ले जाने हमें उसपार

प्राथना प्राथना करते हैं हम येशु राजा
प्राथना प्राथना करते हैं हम येशु राजा

जीवन बनाता है तू सुस्ती चलाता है तू
पापी है हम सब हमें मुकति दिलाता है तू

हम तेरे दरपे प्रभु आये दुवा ले कर
हम तेरे दरपे प्रभु आये दुवा ले कर

प्राथना प्राथना करते हैं हम येशु राजा
प्राथना प्राथना करते हैं हम येशु राजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
telegram group

Prathna Karte Hain Hum Video Song Hindi Christian