Pavitra Song Lyrics Hindi
पवित्र पवित्र पवित्र है उसका नाम
पवित्र पवित्र कल आज और सर्वदा
पवित्र पवित्र स्वर्गदूत भी गाते सदा
योग्य मेमना जो वध हुआ था
पवित्र है उसका नाम
अनेदखा वह है, अनोखा भी, यीशु अद्भुत है,
सर्वज्ञानी, सर्वव्यापी, सर्वशक्तिमान वह
अनुग्रहकारी, दया से भरा, अति करुणामय प्रभु
विलंब से कोप वह है करता
मेरा सर्वस्व यीशु है
क्षमा करता, चंगा करता, यीशु पाप से मुक्ति देता
मुझे समझ देता, विजय देता, मेरी अगुवाई करता
मुझे सुनता, मुझसे बातें करता, यीशु न बदलता
जो कुछ मुझे है ज़रूरी, यीशु पूरा करता