Kaisa Pyar tune Kiya Song Lyrics in Hindi
Hindi Lyrics
कैसा प्यार तूने किया
धरती पे जन्म लिया
मेरे मागणे से ज्यादा मेरे सोचनेसे ज्यादा
तुने दिया है खुदा (1)
मरियम को दूत ने कहा.
“तुझ पर अनुग्रह है हुआ,
जनमेंगी तू बेटा उसका नाम येशू रखणा.
प्रभू तेरे साथ हे खडा. (2)
गडरियो को दुतने कहा.
सुसमाचार हू मे लाया..
दाऊद के नगर मे . उद्धारकर्ता
मसिह का हे जन्म हूवा. (3)
येशु मासिह का जन्म हुवा.
शैतान हे डरा हुआ.
प्रभू विजय हुआ येशू विजय हुआ.
शैतान हे हारा हुआ.. (4)