Sahara Mujhko Chahiye Song Lyrics in Hindi
Hindi Lyrics
सहारा मुझको चाहिये सहारा दे मुझे खुदा
मुझे संभाल मैं गिरा
यह बोझ जो गुनाहों का
मैं लेके आज चल रहा
उठायेगा अगर कोई
वह तू ही तो है ऐ खुदा
मुझे संभाल मैं गिरा
कठिन हैं रासते बहुत
हर एक मोड़ पर खता
अँधेरा सायों को हटा
दिखादे मुझको अब सहर
मुझे संभाल मैं गिरा
जहाँ के रासतो पे मैं
अकेले चल न पाऊँगा
अगर जो चलना चाहूँ भी
फिसल के गिर मैं जाऊँगा
मुझे संभाल मैं गिरा