Skip to content

येशु में बने रहो | Yeshu Mein Bane Raho Song Lyrics Hindi

Yeshu Mein Bane Raho Song Lyrics in Hindi

बने रहो तुम, बने रहो,
येशु में बने रहो, मसीह में बने रहो
रूह में गाओ, रूह में झूमो (2)
येशु में बने रहो, मसीह में बने रहो

जैसे मछली बिन पानी के
जिंदा न रहती हैं,
वैसे ही हर विश्वासी
येशु बिन मुर्दा है (2)
भरपूर जीवन पाने को (2)
येशु में बने रहो, मसीह में बने रहो

जो डाली सदा फल लाती है
उसको वोह छांटता है,
प्यार खुदा जिससे करता है
उसको वो डांटता है (2)
रूहानी फलों से भरने को(2)
येशु में बने रहो, येशु में बने रहो

Yeshu Mein Bane Raho Video Song Hindi Christian

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now