Yeshu Acha He Song Lyrics in Hindi
- यीशु अच्छा है, यीशु भला है, उसकी दया हमेशा की है,
समुद्र के लहरों के शोर की तरह, तेरी स्तुति मैं करता रहूँगा
हाल्लुलेयाह, हाल्लुलेयाह (2)
आदर, महिमा, स्तुति प्रशंसा,
शक्ति और ज्ञान यीशु तेरे लिए - मैं यहोवा की राह देखता रहा, उसने मेरी प्रार्थना सुनी,
सत्यनाश के गड्ढे से और दलदल की, कीच से उसने मुझे निकाला - मेरे पैरों को चट्टान पे खड़ा किया, मेरे कदमों को दृढ़ किया है,
मुझे एक नया गीत दिया, हमारे प्रभु की स्तुति हो सदा - हे मेरे प्रभु तेरे सिवाय, मेरे लिए कोई भलाई नहीं,
पृथ्वी के सारे पवित्र लोग, वे मेरे लिए अति श्रेश्ठ है