Skip to content

Yeeshu Janmaa Song Lyrics Hindi – Iyob Mavchi

Yeeshu Janmaa Song Lyrics in Hindi

यीशु मसीह जन्मा (Luk 2:1-20)
बैतलहम में जन्मा
दाऊद के नगर में
उद्धारकर्ता जन्मा
हालेलुयाह 3

  1. दूतों ने आकर कहा गड़रियों से
    उद्धारकर्ता जन्मा है
    जाकर उसे देखो, जाकर उसे देखो
  2. ज्योतिषियों ने जाकर देखा
    राजा यीशु जन्मा है
    अपने सिरों को झुकाया,
    आदर से प्रणाम किया
  3. स्वर्गदूतों का दल ने मिलकर
    परमेश्वर की स्तुति की
    आकाश में परमेश्वर की महिमा हो
    पृथ्वी पर लोगों में शांति हो
  4. सब सुननेवालों ने बाते सुनी
    सुनकर सब ने आश्चर्य किया
    लोगों ने सुनकर और देखकर
    प्रभु की स्तुति और महिमा की

Yeeshu Janmaa Video Song

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now