Skip to content

तू है स्वामी तू चरवाहा | Tu Hai Swami Tu Charwaha Lyrics Hindi

Tu Hai Swami Tu Charwaha Lyrics in Hindi

तू है स्वामी तू चरवाहा

तू है स्वामी , तू चरवाहा
निगाह मुझ पे तेरी सदा…(४)

जहाँ जहाँ है हरियाली…(२)

वहाँ मुझे तू लिए चला…(२)

तू है स्वामी , तू चरवाहा
निगाह मुझ पे तेरी सदा…(२)

जहाँ बहे झरना मीठा…(२)

वहाँ मुझे तू लिए चला…(२)

तू है स्वामी , तू चरवाहा
निगाह मुझ पे तेरी सदा…(२)

जहाँ दिव्य सत की छाया…(२)

वहाँ मुझे तू लिए चला…(२)

तू है स्वामी , तू चरवाहा
निगाह मुझ पे तेरी सदा…(२)

जहाँ नहीं है डर कोई…(२)

वहाँ मुझे तू लिए चला…(२)

तू है स्वामी , तू चरवाहा
निगाह मुझ पे तेरी सदा…(५)

Tu Hai Swami Tu Charwaha Video Song Hindi Christian

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now