Tere Vachan Pe Chaluga Song Lyrics in Hindi
तेरे वचन पे चलुगा
तेरे दिलको जीतूंगा
येशु येशु येशु येशु
मेरे मसीहा मेरे खुदा मेरी दूवा पर कान लगा
सुनले मेरी दिल की सदा मुझपर कर तू अपनी दया
तेरे वचन पे चलुगा
तेरे दिलको जीतूंगा
येशु येशु येशु येशु
जभी अंधेरा छायेगा तेरे पास में आऊगा
रुके मशासे मुझको भर फिरना लगेगा मुझको डर
तेरे वचन पे चलुगा
तेरे दिलको जीतूंगा
येशु येशु येशु येशु
अपनी क्रूस उठाऊंगा आगे बढ़ता जाउगा
साथ चलुगा तेरे येशु इस दुन्या को त्यागूंगा
तेरे वचन पे चलुगा
तेरे दिलको जीतूंगा
येशु येशु येशु येशु