Tere Noor Ki Boonden Song Lyrics in Hindi
यीशु मसीह मसीह मेरे दिल में बरसती रहे ,तेरे नूर की बूंदे
पाकर जिससे मैं धन्य हो जाऊं वह तेरी शिफा कोहिनूर की बूंदे
१.तेरा वचन मेरे रोज की रोटी
मेरे लिए मेरे जीवन की ज्योति
बन जाए मेरे मन के मोती
अ रुह पाक तेरे हजूर की बूंदे
२.दुनिया की भीड़ में चलना सिखा दो
भटकता हूं राही रस्ता दिखादो
प्यासा हूं मैं मुझ को पिला दो
तेरे प्यार के सुरूर की बूंदे
३.चमकती यह धूप बहती हवाएं
नदियां झरने तेरे गीत गाए
डरता हूं मुझ में समां ना जाए
झूठी दुनिया के गुरूर की बूंदे