Skip to content

तेरे नूर की बूंदे | Tere Noor Ki Boonden Song Lyrics Hindi – Theertha Subash

Tere Noor Ki Boonden Song Lyrics in Hindi

यीशु मसीह मसीह मेरे दिल में बरसती रहे ,तेरे नूर की बूंदे
पाकर जिससे मैं धन्य हो जाऊं वह तेरी शिफा कोहिनूर की बूंदे

१.तेरा वचन मेरे रोज की रोटी
मेरे लिए मेरे जीवन की ज्योति

   बन जाए  मेरे मन के मोती 

अ रुह पाक तेरे हजूर की बूंदे

२.दुनिया की भीड़ में चलना सिखा दो
भटकता हूं राही रस्ता दिखादो

प्यासा हूं मैं मुझ को पिला दो
तेरे प्यार के सुरूर की बूंदे

३.चमकती यह धूप बहती हवाएं
नदियां झरने तेरे गीत गाए

डरता हूं मुझ में समां ना जाए
झूठी दुनिया के गुरूर की बूंदे

Tere Noor Ki Boonden Video Song Hindi Christian

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now