सच्चाई के मार्ग में | Sachai Ke Marg Mein Lyrics Hindi

Sachai Ke Marg Mein Prem Ke Jhande Ke Saath Song Lyrics Hindi Christian Song Yeshu Ke Gane

Sachai Ke Marg Mein Lyrics in Hindi

सच्चाई के मार्ग में , प्रेम के झण्डे के साथ
साक्षियों के झुण्ड हम आगे बढ़ें ।

  1. सत्य प्रभु यीशु के शूरवीरों हम ,
    एक आत्मा से सामर्थ्य धारण करें
    शुद्ध होके हम , शक्तिमान भी ,
    दुष्ट शत्रु शैतान साथ युद्ध हम करें ।
  2. आत्मिक हथियार हम धारण करें ,
    सत्य से कमर हम अपनी बांध ले
    विश्वास की ढाल , धर्म की झिलम ,
    उद्धार का टोप पहिन के तैयारी करें ।
  3. अब हमारे सामने बहुत बुराई है ,
    हम भलाई से जय पाना चाहिए
    पाप साथ हमें युद्ध करना है
    प्राण देने तक हम सब सामना करें ।

Sachai Ke Marg Mein Video Song Masihi 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top