Skip to content

प्रभु की आत्मा | Prabhu Ki Aatma Lyrics in Hindi Christian Song

Prabhu Ki Aatma Lyrics in Hindi

प्रभु की आत्मा

प्रभु की आत्मा को कौन रोक पाया है ।
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।
प्रभु की सामर्थ्य को कौन रोक पाया है
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।

प्रभु की आत्मा को कौन रोक पाया है ।
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।
प्रभु की सामर्थ्य को कौन रोक पाया है
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।

1.

सरहदें तेरी दुआओं को रोक पायेंगीं ना
तू जहाँ चाहता वहाँ आत्मा ही जा पायेगा ! हाँ

सरहदें तेरी दुआओं को रोक पायेंगीं ना
तू जहाँ चाहता वहाँ आत्मा ही जा पायेगा

वो तो वहीं है जहाँ तू घुटनों पे आया है # 2
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।

प्रभु की आत्मा को कौन रोक पाया है ।
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।
प्रभु की सामर्थ्य को कौन रोक पाया है
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।

2.

दुश्मन तेरा तेरे सामने महानद सा चढ़ आएगा
उसके विरुद्ध झंडा खड़ा आत्मा ही कर पायेगा । हाँ

दुश्मन तेरा तेरे सामने महानद सा चढ़ आएगा ।
उसके विरुद्ध झंडा खड़ा आत्मा ही कर पायेगा ।

उसी की आत्मा से तू अब तक लड़ पाया है # 2
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।

प्रभु के लहू को कौन रोक पाया है
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।
प्रभु की आत्मा को कौन रोक पाया है ।
जब वो बहा है तो बहता चला आया है

प्रभु की खुशखबरी को कौन रोक पाया है ।
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।
प्रभु की सामर्थ्य को कौन रोक पाया है
जब वो बहा है तो बहता चला आया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
SongPrabhu Ki Aatma
SingerV. S. M.
LyricsV. S. M.
MusicCD BABY

Prabhu Ki Aatma Video Song Hindi Christian Lyrics