Prabhu Ka Aatma Song Lyrics in Hindi
प्रभु का आत्मा मुझ पर है
उसने मेरा अभिषेक किया
कि सुसमाचार मैं सुनाऊँ
कंगालों को सुसमाचार मिले
बन्दियों को छुटकारा मिले
अन्धों को दृष्टि मिले
कुचले हुए छुड़ाए जाएँ
प्रभु का आत्मा मुझ पर है
उसने मेरा अभिषेक किया
कि सुसमाचार मैं सुनाऊँ
बीमारों को चंगा करने
दुखियों को आशा दिलाने
श्रापों को जड़ से मिटाने
अन्धकार से ज्योति में लाने