Skip to content

पाक है खुदा | Paak Hai Khuda Song Lyrics Hindi – Robinson Shalu

Paak Hai Khuda Song Lyrics in Hindi

Verse 1
जब होता में कमज़ोर
डर का जब होता शोर
महिमा तेरी होती प्रभल
दर्द जब लगता असीम
तेरे नाम से होती जीत
ताकत मेरी है सिर्फ तू

Chorus:
तू ही पाक है पाक ए खुदा!
तारीफ़ -ए -क़ाबिल नाम तेरा
योग्य है तेरा नाम सर्वदा
मेरे जीवन से पाए तू महिमा
तू ही पाक है पाक ए खुदा!
तारीफ़ -ए-क़ाबिल नाम तेरा
जीवन से मेरे महके तू
ऊंचा रहे तेरा नाम

Verse 2
हारे हुए वो बीतें दिन
कैसे जीता में तेरे बिन
तू ही मेरा सब कुछ येशु
अनुग्रह ही से में खड़ा
थामले तू हाथ मेरा
करुणा सच्चाई से बढ़ा

Bridge:
मेमने के लहू से साफ़ हो गया हूँ में
कोई डर नहीं अब है
चंगाई दी जिन हाथों ने
भेदा गया उनको ही
वो लेने आएगा फिर से

Paak Hai Khuda Video Song Hindi Christian

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now