Skip to content

मेरी खातिर | Meri Khatir Lyrics Hindi – Good Friday

Meri Khatir Lyrics in Hindi – Good Friday

मेरी खातिर

जख्मों से छलनी, झरना लहू का
तन से निकल रहा था
चलना कितना मुश्किल था तू
फिर भी चल रहा था -2
मेरी खातिर, सबकी खातिर -2

दर्दों को सहकर, जख्मों को सहकर
मुझको शिफा दे गया तू
जिन्होंने मारा, जिन्होंने कुचला
उनको दुआ दे गया तू -2
तेरे लहू से, जो बह रहा था
सब कुछ बदल रहा था
चलना कितना मुश्किल था तू
फिर भी चल रहा था
मेरी खातिर, सबकी खातिर -2

कोड़े जो खाए, तूने उठाई
सूली जो मेरी वजह से
सबसे थी सुन्दर, सूरत वो तेरी
बिगड़ी जो मेरी वजह से -2
गिर भी रहा था, तू मेरी वजह से
पर फिर संभल रहा था
चलना कितना मुश्किल था तू
फिर भी चल रहा था
मेरी खातिर, सबकी खातिर -2

तेरी दया को, तेरे फज़ल को
कैसे मैं यीशु भुला दूँ
एहसान पूरा होगा न तेरा
खुद को भी गर मैं मिटा दूँ -2
तू था पवित्र, पर मेरी खातिर
पापों में तू ढल रहा था
चलना कितना मुश्किल था तू
फिर भी चल रहा था
मेरी खातिर, सबकी खातिर -2

Meri Khatir Song Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
SongMeri Khatir
SingerBrother Gautam Kumar
LyricsBrother Gautam Kumar
MusicDinesh D.K
Good Friday Hindi Christian Songs Lyrics

Meri Khatir Video Song Hindi Christian Good Friday Gautam Kumar

Related Post

मेरी जिंदगी में आ के

तेरी तलाश करता हूं

कबूल कर ले