Skip to content

मैं मंदिर हूँ तेरा | Me Mandir Hu Tera Song Lyrics Hindi – RUBINA BK

Me Mandir Hu Tera Song Lyrics Hindi

इतना रहम तूने मुझ पर कर दिया प्रभु,
मेरे शरीर को मंदिर बनाया,
मन को बनाया घर।

मालिक है तू स्वर्ग का,
यह जहां भी तेरा है,
फिर भी यीशु ने मेरे मन को
अपना बसेरा बनाया है। (2)

मैं मंदिर हूँ तेरा,
तू ही राज करे सदा।
(इस मंदिर में तेरी उपासना हो सदैव, सर्वदा।)(2)

Music …

दिल को मेरे तूने आसन बनाया,
मेरे लिए इससे बढ़कर है क्या !
यह सारी दुनिया तुझसे जुड़ी है,
और तू मेरे दिलमे बसा।

आशीषित हैं हम, ऐ यीशु मसीह,
इस दिल में तू रहता है।

Me Mandir Hu Tera Video Song Hindi Christian

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now