Kurbaan Mere Liye Song Lyrics in Hindi
पापों की क़ैद से मैं रिहा हो गया
कुरबान मेरे लिए मेरा खुदा हो गया
- अपराध जुर्म उसका कोई साबित न हुआ
फिर भी सजा-ऐ-मौत उसको हुक्म हुआ
डाकुओं की क़तार में खड़ा हो गया
कुरबान मेरे लिए मेरा खुदा हो गया
2.पैरों में कील है काँटों का ताज है
मेरी रिहाई का बस ये ही राज़ है
कल था जो तू येशू वो ही तू आज है
तेरी मोहब्बत पे मुझको ही नाज़ है
मेरे गुनाहों से, मुझको रिहा करके
तुने ख़त्म कर दी मेरी हर लाज है
बलिदान होके जीवन दे दिया
बहता लहू भी तेरा शिफा़ हो गया
कुरबान मेरे लिए मेरा खुदा हो गय
3. कोड़ों से तेरे मुझको आराम मिल गया
येसू हुआ तू ज़ख़्मी मेरा हर ज़ख्म मिट गया
तेरा एक एक कोड़ा मेरी दवा हो गया
कुरबान मेरे लिए मेरा खुदा हो गया