Skip to content

कठिन प्रभु तुझसे कुछ नहीं है | Kathin Prabhu Tujhse Kuch Nahi Hai Lyrics Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Kathin Prabhu Tujhse Kuch Nahi Hai

Kathin Prabhu Tujhse Kuch Nahi Hai Song Lyrics in Hindi

कठिन प्रभु तुझसे कुछ नहीं है

कठिन प्रभु तुझसे कुछ नहीं है
असंभव तुझसे कुछ नहीं है – २
कुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं – २
असंभव कुछ भी नहीं है
कुुुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है
असंभव कुछ भी नहीं है

१) तूने सामर्थी वचन से
रचा आसमान और ज़मीं – २
अपने ही भुजबल से
संभालता है सारी सृष्टि – २

कुुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है – २
असंभव कुछ भी नहीं है
कुुुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है
असंभव कुछ भी नहीं है

२) तुझसे असंभव प्रभु
कोई चमत्कार नहीं है – २
हजारों – हजार पीढ़ी को
राह दिखाने वाला खुदा है – २

कुुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है – २
असंभव कुछ भी नहीं है
कुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है
असंभव कुछ भी नहीं है

३) इंसान के हर कामों पर
तेरी बारीक़ नज़र – २
बदले में हर काम के
तू देता है प्रतिफल – २

कुुुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है -२
असंभव कुछ भी नहीं है
कुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है
असंभव कुछ भी नहीं है

४) युक्तियाँ है तेरी बड़ी
शक्ति में महान तूही – २
सेेेनाओं का प्रभु तू है
एलशदाय तेरा नाम है – २

कुुुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है – २
असंभव कुछ भी नहीं है
कुछ नहीं है यीशु जी कुछ नहीं है
असंभव कुछ भी नहीं है

कठिन प्रभु तुझसे कुछ नहीं है
असंभव कुछ नहीं है

Song Details Kathin Prabhu Tujhse

SongKathin Prabhu Tujhse
SingerWilson George
MusicAatmik Geet
Hindi Christian Songs Lyrics

Video Song Kathin Prabhu Tujhse Kuch Nahi Hai