Skip to content

कदर | Kadar Lyrics Hindi – Ankur Masih

Kadar Song Lyrics By Ankur Masih ft. Evans Francis | New Hindi Christian Song 2022

Kadar Lyrics in Hindi

कदर

चाहे दुनिया मेरी, कदर न करे
अच्छाई मैं, करता रहूँगा
चाहे लोग मुझे, पराया करदे
भलाई मैं, करता रहूँगा

  1. चाहे कोई मेरी, बदनामी करे
    या कोई मेरा, विरोदी बने
    येशु के नाम से, आशीष दूंगा
    चाहे लोग मुझे, पराया करदे
    भलाई मैं, करता रहूँगा
  2. देनेवाला मेरा, प्रभु येशु है
    सारी आशीषो का दाता वोही तो है
    उदारता से, मैं भी दूंगा
    चाहे लोग मुझे, पराया करदे
    भलाई मैं, करता रहूँगा
  3. विश्वास योग्य मैं रहूँगा
    अपनी, दौड़ को पूरा भी मैं करूँगा
    जीवन का मुकुट मैं पाउँगा
    चाहे लोग मुझे पराया करदे
    भलाई मैं करता रहूँगा

Kadar Ankur Masih Video Song Christian Song 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now