जो सुख दुःख में रहता है साथ | Jo Sukh Dukh Me Rahta Hai Sath Lyrics Hindi

Jo Sukh Dukh Me Rahta Hai Sath Song Lyrics in Hindi

जो सुख दुःख में रहता है साथ
जो जीवन में छोड़े न हाथ
वो यीशु ही है, वो यीशु ही है
वो यीशु ही है, सच्चा यार -2

जो सहरा में बादल बने
जो तूफ़ान में साहिल बने -2
जो राहों में हमराह हो
जो मंजिल की पहचान हो
पोंछे वही मेरे आंसू को
ऐसे वो करता है प्यार -2
जो रखता है सबका ख्याल
जो सुनता है सबकी पुकार
वो यीशु ही है, वो यीशु ही है
वो यीशु ही है, सच्चा यार
जो सुख दुःख में रहता है साथ

जब उठते हों मेरे कदम
कोई गलत राह पर -2
वो बनके मेरा रहनुमां
ले चलता सही राह पर
सम्भाले वही, हर राहों पर
मुश्किल हो चाहे बयार -2
जो सहता है दुःख बेशुमार
और खुशियों की देता सौगात
वो यीशु ही है, वो यीशु ही है
वो यीशु ही है, सच्चा यार
जो सुख दुःख में रहता है साथ

Jo Sukh Dukh Me Rahta Hai Sath Video Song Hindi Christian

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top