Hum Niharte Yahweh Lyrics in Hindi
ऐ खुदा जीवित तू सर्वदा
राज करता, तू सामर्थ प्यार से
झुकते, हम तेरे सामने
क्योंकि तू है महान
हम निहारते याहवे, हमेशा याहवे
हमारी आशा सर्वशक्तिमान प्रभु
उसका प्यार है, सबसे महान
उठाते, स्वर्ग के परमेश्वर को
और देते हैं आदर
हम निहारते याहवे, हमेशा याहवे
वह राज करेगा सदा, राज करेगा सदा
राज करेगा सदा सर्वदा …खुदा