Hey Pavitr Aatma Aja Tu Lyrics in Hindi
Hindi Lyrics
हे पवित्र आत्मा आजा तू
हे पवीत्र आत्मा आ जा तू ,
तेरा मेरा कुछ नाता है,
जनमों का ये नाता है ||
तु ही तो प्रेरणा देता है,
सत् करमों में लगाता है |
तुझ बिन हम तो अधूरे हैं,
तुझ बिन हम सब सूनें हैं ||
हे पवीत्र आत्मा……..
निर्बल का बल, बन जा तू,
निराशा में आशा जगा जा तू | (2)
कमजोर काया, कमजोर मन है,
संबल हमारा, बन जा तू ||
हे पवीत्र आत्मा……..
हे पवीत्र आत्मा……..
दुःख की कोई न सीमा यहॉं
चिंताओं के ढेर यहॉं
आकर समा जा, हर जीवन में
ज्रयोति जला जा जन – जन में
हे पवीत्र आत्मा……..