Hey Pavithra Aathma Song Lyrics in Hindi
हे पवित्र आत्मा तुझे धन्य कहते हैं हम,
हे स्वर्गीय पिता आराधना तेरी करते हैं हम (2)
हे येशु मसीह अपनी बरकत की बारिश उँडेल (2)
- तू ने वायदा हैं किया, जहाँ दो या तीन
मेरे नाम पे इकट्टे हो जाएँ (2)
उनके बीच में रहूँगा,
अपनी समर्थ को दिखलाऊंगा (2) …..हे पवित्र आत्मा - तू कुचले हुओं को न तोड़ें
टिमटिमाती लौ न बुझाएँ (2)
अर्ज़ियाँ लेकर हम आते हैं
अपनी मर्ज़ी मुकम्मल तू कर (2) …..हे पवित्र आत्मा
हाल्लेलुयाह…. हाल्लेलुयाह….. हाल्लेलुयाह आमीन (3)