Skip to content

हे दयालु प्रभु | Hey Dayalu Prabhu Lyrics Hindi Christian

Hey Dayalu Prabhu Song Lyrics in Hindi

हे दयालु प्रभु

हे दयालु प्रभु , मेरे प्रेमी पिता
रहम करता तू मुझपे सदा
शुक्रिया , शुुक्रियाा , शुक्रिया

१) तूूने फ़िदिया दिया , मुझको जीवन मिला
छुटकारा मुझे , तेरे लहु से मिला
कैसे भूलूं कफ़ारा तेरा
शुक्रिया , शुक्रिया , शुक्रिया

२) ज्ञान का आत्मा , बुद्धि का आत्मा
समझ का आत्मा मुझे करता दान
फ़ज़ल मुझपे है तेरा बड़ा
शुक्रिया , शुक्रिया , शुक्रिया

३) ऐसी आशीष मुझको तू देता खुदा
जिनकी आशा न थी , जिनके काबिल न था
जीवन ज्योति तू देता सदा
शुक्रिया , शुक्रिया , शुक्रिया

Hey Dayalu Prabhu Video Song Hindi Christian

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now