EBENEZER SONG LYRICS IN HINDI
मैं तो अपने घराने समेत, धन्यवाद हरदम करू
इक कोख सा मेरी परवाह की, तू ने पाला के मेरी रक्षा की
एबेनेज़रे (2)
अब तक तूने संभाला मुझे
अब तक तूने सहलाया मुझे
प्रभु तेरा धन्यवाद
तेरे मन मे बसाया, तेरा धन्यवाद
इक कोख सा पाला, तेरा धन्यवाद
अच्छाई से तूने मेरी जिंदगी भर दी
आशिष तूने किया (2)
बुराई को तूने हटा दिया ,
तेरे जैसा भला पिता न कोई(2)
मेरी दैनिक ज़रूरते,
तूने ही पूरी की (2)
तेरे अदभुत तरीकों का वर्णन,
करने को शब्द ही नहीं है (2)