ANDHKAR SE JYOTI MEIN SONG LYRICS IN HINDI
अंधकार से ज्योति में, यीशु ने बुलाया
कार्य को उसके ही, दिखलाने है बचाया कैसा है यह सौभाग्य!, कैसा है अनोखा प्यार!
तेरी ज्योति मैंने जो पाई है, इसलिए मैं तेरे संग संग चलूँगा
ज्योति मुझे तू ने ठहरायी है- 2
जहाँ भी हूँ मैं तो चमकूँगा, जीऊँगा यीशु
- पाप की गन्दगी से, मुझे है छुड़ाया
गले लगा कर ही, मुझे है अपनाया
कैसी है यह फिरौती! कैसा है अनोखा प्यार! - पवित्र ही रहने को, मुझे है बुलाया
यीशु को महिमा देने को, मुझे है बनाया
कैसी है महान योजना! कैसा है अनोखा प्यार!