Skip to content

अंधकार से ज्योति में | ANDHKAR SE JYOTI MEIN SONG LYRICS HINDI – FILADELFIA MUSIC

ANDHKAR SE JYOTI MEIN SONG LYRICS IN HINDI

अंधकार से ज्योति में, यीशु ने बुलाया
कार्य को उसके ही, दिखलाने है बचाया कैसा है यह सौभाग्य!, कैसा है अनोखा प्यार!

तेरी ज्योति मैंने जो पाई है, इसलिए मैं तेरे संग संग चलूँगा
ज्योति मुझे तू ने ठहरायी है- 2
जहाँ भी हूँ मैं तो चमकूँगा, जीऊँगा यीशु

  1. पाप की गन्दगी से, मुझे है छुड़ाया
    गले लगा कर ही, मुझे है अपनाया
    कैसी है यह फिरौती! कैसा है अनोखा प्यार!
  2. पवित्र ही रहने को, मुझे है बुलाया
    यीशु को महिमा देने को, मुझे है बनाया
    कैसी है महान योजना! कैसा है अनोखा प्यार!

ANDHKAR SE JYOTI MEIN VIDEO SONG HINDI CHRISTIAN

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now