Skip to content

Adbhut Naam Song Lyrics Hindi – Filadelfia Music

Adbhut Naam Song Lyrics in Hindi

Verse 1
आदि में वचन तू ही था
जो प्रभु के साथ में था
महिमा तेरी इस सृष्टि में
यीशु तुझ ही में प्रकट हुई

Chorus 1
कितना सुन्दर नाम है वह
मेरे यीशु राजा का वह नाम
कितना सुन्दर नाम है वह
न है कोई उसके समान
कितना सुन्दर नाम है वह
यीशु मसीह का

Verse 2
राज्य हममें उसने चाहा
स्वर्ग ले आया धरती पर
पाप से बढ़कर था उसका प्यार
अब न कोई अलग कर सके

Chorus 2
कितना अद्भुत नाम है वह
मेरे यीशु राजा का वह नाम
कितना अद्भुत नाम है वह
न है कोई उसके समान
कितना अद्भुत नाम है वह
यीशु मसीह का

Bridge
उसे मृत्यु न रोक सकी, झुकी वह सामने
शान्त किया पाप और कब्र को
स्वर्ग भी ललकारे स्तुति महिमा में
क्योंकि यीशु है जी उठा
न कोई तुझसा, न है बराबर
अब और सदा तक राज तू करे
राज्य है तेरा, महिमा भी तेरी
तेरा ही नाम सबसे ऊँचा

Chorus 3
क्या ही सामर्थी नाम है वह
मेरे यीशु राजा का वह नाम
क्या ही सामर्थी नाम है वह
न है कोई उसके समान
कितना सामर्थी नाम है वह
यीशु मसीह का

न कोई तुझसा…x2
तेरा ही नाम ही सबसे ऊंचा x2

Adbhut Naam Video Song Music Christian Lyrics

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now