Skip to content

आओ हम मिलकर | Aao Hum Milkar Song Lyrics Hindi

Aao Hum Milkar Song Lyrics in Hindi

आओ हम मिलकर
यहोवा की स्तुति करें

जैसे है हमारी आशा
वैसे ही उसकी करूणा – २
हम पर होती रहे – ४

१) मैं यहोवा से प्रेम करूंगा
उसकी स्तुति निरंतर करता रहूंगा – २
मैंने जब भी उसे है पुकारा
उसने विनती मेरी सुन ली – २

जैसे है हमारी आशा
वैसे ही उसकी करूणा – २
हम पर होती रहे – ४

२) कैसा भला है यहोवा
आओ उसको परखकर तुम देख लो – २
उसके साथ चलता है जो
दूतों के साथ रहता है वो – २

वो ही है हमारी आशा
उसकी है हम पर करूणा – २
हम यहोवा की स्तुति करें -४

आओ हम मिलकर
यहोवा की स्तुति करें – २
यहोवा की स्तुति करें
यहोवा की स्तुति करें

Aao Hum Milkar Video Song Hindi Christian

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now