Skip to content

जिसकी हमे तलाश थी | Jiski Hamey Talash Thi Lyrics Hindi

Jiski Hamey Talash Thi Lyrics

जिसकी हमें तलाश थी
वो हमें मिल गया
खालिक हमारा मालिक यीशु
हमको मिल गया

तू चलकर देख ले

हमने उसे जाना नहीं
हमने कभी चाहा नहीं
खुद की मुहब्बत के खातिर
हमें ख़्वाहिश बना गया

तू चख कर देख ले

खाक से ऊँचा करके मुझे
उसका मुरीद बना दिया
काबिल न था उसके फिर भी
खादिम बना दिया

तू बनकर देख ले

तेरी सूरत वह जानता है
तेरी हालात जानता है
पैदा होने से पहले ही
तेरा नाम लेकर बुला लिया

तू सुनकर देख ले

Jiski Hamey Talash Thi | जिसकी हमे तलाश थी | Hindi Christian Song | Filadelfia Music

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now