🎵 ChristianLyrics
← Back to Home

तेरे घर में कौन रहेगा| Tere ghar mein kaun rahega

Hindi Christian Lyrics Songs

Lyrics By:

Hindi

तेरे घर में कौन रहेगा, तेरे घर में कौन रहेगा

तेरे घर में कौन रहेगा, तेरे घर में कौन रहेगा


तेरे पाक़ मकां में किसको चैन मिलेगा,

तेरे पाक़ मकां में किसको चैन मिलेगा,

तेरे घर में कौन रहेगा, तेरे घर में कौन रहेगा


वो जो रस्ते पे चलेगा, और भले काम करेगा

जो सदा सच ही कहेगा और बुराई से डरेगा

वो जो रस्ते पे चलेगा, और भले काम करेगा

जो सदा सच ही कहेगा और बुराई से डरेगा

वो तेरे घर में रहेगा, वो तेरे घर में रहेगा

तेरे घर में कौन रहेगा, तेरे घर में कौन रहेगा


ना दोस्तों की बदी में, न पड़ोसी की बुराई,

वो जो डरते हैं ख़ुदा से उनकी करता हूँ बड़ाई

ना दोस्तों की बदी में, न पड़ोसी की बुराई,

वो जो डरते हैं ख़ुदा से उनकी करता हूँ बड़ाई

वो तेरे घर में रहेगा, वो तेरे घर में रहेगा

तेरे घर में कौन रहेगा, तेरे घर में कौन रहेगा


जो कसम खाके ना बदले, चाहे नुकसान उठाए

जो चले राह ख़ुदा की कभी ठोकर वो ना खाए

जो कसम खाके ना बदले, चाहे नुकसान उठाए

जो चले राह ख़ुदा की कभी ठोकर वो ना खाए

वो तेरे घर में रहेगा, वो तेरे घर में रहेगा

तेरे घर में कौन रहेगा, तेरे घर में कौन रहेगा


तेरे घर में कौन रहेगा, तेरे घर में कौन रहेगा

तेरे पाक़ मकां में किसको चैन मिलेगा

तेरे पाक़ मकां में किसको चैन मिलेगा

तेरे घर में कौन रहेगा, तेरे घर में कौन रहेगा

▶ Watch on YouTube Video