🎵 ChristianLyrics
← Back to Home

मसीही जिन्दगी आनन्द की जिन्दगी| Masihi Jindagi Anand Ki Jindagi

Hindi Christian Lyrics Songs

Lyrics By:

Hindi

मसीही जिन्दगी आनन्द, की जिन्दगी

है जिस का दाता यीशु मसीही

चाहे कष्ट आये चाहे नष्ट आये

यीशु है मेरा हमेशा साथी


1. दुनिया कि मदद जब बन्द हो जाये

लोग हमें जब छोड़ भी देखें

खुद के भाई त्याग भी देवें

यूसफ का प्रभु है मेरा साथी


2. अंन्ध्कार जग में जब फैल जायेगा

राजा और हाकिम शत्रु हो जायेंगे

वहं अग्नि कुण्ड हो शेरों की मान्द हो।

दानिएल का प्रभु है मेरा साथी


3. वह मेरा मित्र है वह मेरा चरवाहा

वह मेरा राजा हमेशा सायी

हम दबे कयों रहे हम व्याकुल कयों रहे

प्रभु के पुत्र है गाते ही रहें


4. तुरही को सुनने का वक्त अब आ गया

अपने प्रभु को शीघ्र ही देखूंगा

कब तू आयेगा अब कितना ठहरेगा

इन्तज़ार मुझको तेरा यीशु जी


▶ Watch on YouTube Video