जीवन का मेरे तु रखवाला | Jivan ka mere tu rakhavala
Hindi Christian Lyrics Songs
Lyrics By:
जीवन का मेरे तु रखवाला,
हर पल तु मेरा विधाता है,
जीवन की कश्ती फंसती भवंर में,
तुही तो खेवन हारा है।
जीवन जब होता उदास, होती नहीं जब आस,
आती है तेरी आवाज़, आ जाओ तुम मेरे पास,
तेरे सहारे बिना होती हैं राहें विरान (×2)
जीवन का मेरा तू मीत, तुझ बिन नहीं कोई प्रीत,
ये ही तमन्ना मेरी, गाता रहूं तेरे गीत,
तुझको न छोडूँ कभी, नाता न टूटे कभी (×2)
जीवन के सागर में, डुबे जब नैय्या कभी,
तुफानी मौंजो में, चलकर आना कभी,
सांसो को मेरी प्रभु सरगम नया देना (×2)