डरेंगे नहीं, मौत से कभी, | darenge nahi maut se kabhi
Hindi Christian Lyrics Songs
Lyrics By:
डरेंगे नहीं, मौत से कभी,
यीशु के पीछे, चलें हम सभी
क्रूस उठायेंगे हँसते हुए,
जान गवाँ देंगे, जीते जीते,
अपना करेंगे इन्कार सदा,
यीशु के पीछे, हो लेंगे
डरेंगे नहीं...
नम्र बनेंगे झुकते हुए,
पाँव धोने को होंगे खड़े,
प्रेमी मसीह के कदमों में हम,
कु्र्बान कर देंगे तन मन और धन
डरेंगे नहीं...
नहीं बचायेंगे प्राण अपने भी,
पायेंगे जीवन का ताज तभी,
नवजन्म पाकर भारत भूमी पर,
यीशु का जीवन जीयें हर पल
डरेंगे नहीं...