🎵 ChristianLyrics
← Back to Home

छलनी छलनी हो गया | Chhalni Chhalni Ho Gaya

Hindi Christian Lyrics Songs

Lyrics By:

Hindi

छलनी छलनी हो गया कोड़ों की मार से

जुल्मों सितम वो सह गया कितने ही प्यार से


1. उसने जहां के प्यार में जीवन लूटा दिया

दिल के गुनाह वो धो गया बहती धार से।

जुल्मों सितम.................


2. गिरते रहे हैं खून के कतरे ज़मीन पर

देखो फलक भी रो पड़ा दुखों के भार से।

जुल्मों सितम.................


3. चूमा है मैंने नासरी तेरी सलीब को

फिरदौस खुल गया है तेरे इख्तियार से।

जुल्मों सितम.................


▶ Watch on YouTube Video