अब्राहम का प्रभु | Abraham ka Prabhu
Hindi Christian Lyrics Songs
Lyrics By:
अब्राहम का प्रभु, इसहाक का प्रभु,
याकूब का प्रभु तू मेरा है (x2)
तू कभी ना छोड़ेगा, तू कभी ना ठुकरायेगा,
तू मेरा है, तू मेरा है (Repeat)
जिसके हाथ में मेरा कल,
जिसके हाथ में मेरा आज,
और आने वाला कल, वो मेरा है (x2)
नदिया मुझे डूबा न सके,
अग्नि मुझे जला न सके,
मेरा हाथ जो तूने थामा है (x3)
जो आदि में था,
जो शब्द खुदा संग था,
वो शब्द खुदा ही था,
वो मेरा है, वो मेरा है