🎵 ChristianLyrics
← Back to Home

अब्राहम का प्रभु | Abraham ka Prabhu

Hindi Christian Lyrics Songs

Lyrics By:

Hindi

अब्राहम का प्रभु, इसहाक का प्रभु,

याकूब का प्रभु तू मेरा है (x2)


तू कभी ना छोड़ेगा, तू कभी ना ठुकरायेगा,

तू मेरा है, तू मेरा है (Repeat)


जिसके हाथ में मेरा कल,

जिसके हाथ में मेरा आज,

और आने वाला कल, वो मेरा है (x2)


नदिया मुझे डूबा न सके,

अग्नि मुझे जला न सके,

मेरा हाथ जो तूने थामा है (x3)


जो आदि में था,

जो शब्द खुदा संग था,

वो शब्द खुदा ही था,

वो मेरा है, वो मेरा है

▶ Watch on YouTube Video